रामपुर, जुलाई 14 -- पीटीओ ने क्षमता से अधिक यात्री बैठाने और एक्सपायर परमिट के मामले में दो बसों को सीज किया है। दोनों बसें बरेली से राजस्थान जा रही थीं। बसें सीज होने के बाद संचालकों में खलबली मच गई। पीटीओ एचएल वर्मा ने बताया कि उन्होंने रविवार को शाहबाद में चेकिंग की। इस दौरान रामपुर चौराहे पर दो बसें चेक की गईं। दोनों बसे यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। ये बसें बरेली से राजस्थान के अजमेर जा रही थीं। दोनों बसों के कागजात चेक किए गए तो इनके परमिट एक्सपायर पाए गए। जिस पर दोनों बसों को सीज कर शाहबाद की मंडी समिति स्थल में खड़ा करा दिया गया। पीटीओ ने बताया कि दोनों बसों पर पचास-पचास हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...