श्रावस्ती, अगस्त 12 -- इकौना,संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र इकौना के ग्राम जयचंदपुर कटघरा में एक गैर सरकारी संगठन की चिकित्सा टीम की ओर से बच्चों को एक्सपायरी कीड़े की दवा पिलाते देख ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने वाहन को रोककर हंगामा शुरू कर दिया तो डाक्टर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया । सोमवार को गैर सरकारी संगठन का वाहन जयचंदपुर कटघरा में ग्रामीणों को दवा वितरित करने पहुंचा। संस्था के लोगों ने बीपी, दवा वितरण आदि दवा का वितरण शुरू किया। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालय परिसर में चिकित्सक ने 30 बच्चों को सीरप एल्बेंडाजोल कीड़े की दवा पिलाई। लेकिन दवा का एक्सपायरी डेट जुलाई 25 थी। डिब्बे पर लिखी एक्सपायरी दवा पिलाते देख ग्रामीण भड़क उठे और वाहन को रोककर हंगामा करने लगे। मामला बिगड़ते देख टीम के चिकित्सक मौके से भाग ख...