कटिहार, जनवरी 25 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक्सपायरी दवाएं मिलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभागीय निर्देशों की खुलेआम अनदेखी सामने आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने संबंधित सीएचओ एवं एएनएम से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि शिवानंदपुर एचडब्ल्यूसी में बड़े पैमाने पर एक्सपायरी दवाएं पाई गई थीं। इसके बावजूद पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया। बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को एक्सपायरी दवाओं की सूची बनाकर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने को कहा गया था। लेकिन शिवानंदपुर केंद्र की ओर से अब तक कोई सूची ...