बागेश्वर, मार्च 6 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में यदि कहीं भी एक्सपायरी दवा बिकी तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों में भी नियमित चेकिंग करें। होली पर्व से पहले खाद्य पदार्थों की जांच हो। मिलावटी सामान बचेने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी नजर रखें। यह निर्देश उन्होंने ऑनलाइन बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक को दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जनरल स्टोरों एवं मिठाई की दुकानों में लगातार चैकिंग की जा रही है। सिंह ने उन्हें निर्देश दिए कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर जनपद अन्तर्गत एक्सपायरी खाद्य पदार्थों जैसे मिठाई की दुकानों आदि में निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करे। अगर कोई ...