जहानाबाद, फरवरी 5 -- मरीज को एक्सपायरी दवा देने के मामले में तीस सदस्यीय कमेटी कर रही है जांच जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की की जाएगी कार्रवाई अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के मलहपट्टी निवासी मरीज हेना परवीन को सदर अस्पताल में एक्सपायरी दवा दिए जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित कर दिया है। विदित हो कि एक्सपायरी दवा दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा अपर समाहर्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पूरी मामले की जांच कराई गई है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एड्स परामर्शी साविस्ता नाज एवं प्रयोगशाला प्रायाद्योगिकी गोपाल प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि निलंबित कर...