गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गोरखपुर की टीम ने गुरुवार को कौड़ीराम क्षेत्र के गजपुर स्थित मेसर्स यश ट्रेडिंग कंपनी में निरीक्षण की कार्रवाई की। अमूल ब्रांड की काजू बर्फी में फंगस लगा हुआ मिला, जबकि बेस्ट बिफोर यूज डेट है। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बर्फी का नमूना लिया। एक गोपनीय शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। शिकायतकर्ता का आरोप था कि फर्म से खरीदी गई 'अमूल बर्फी' के पैकेट को खोलने पर उसमें फंगस (फफूंद) लगी पाई गई, जबकि पैकेट पर लिखी 'खराब होने की तिथि' में 20 दिन शेष थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टॉक की जांच की। प्रथमदृष्टया शिकायत सही मिली, जहां सील बंद पैकेटों के भीतर गुणवत्ता में कमी की आशंका थी। बर्फी का नमूना लेने के बाद एहतियात के तौर पर संबंधित बैच के संद...