लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी सीएचसी में सिजेरियन के बाद प्रसूता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने के मामले में सीएमओ ने कार्रवाई की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने मुख्य आरोपी नर्स को काकोरी सीएचसी से हटाते हुए दूसरी सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया है, जबकि ओटी इंचार्ज नर्स और चीफ फार्मासिस्ट को कठोर चेतावनी दी है। काकोरी के नरौना गांव निवासी गर्भवती काजोल को परिवारीजनों ने प्रसव के लिए काकोरी की सीएचसी में भर्ती कराया। आपरेशन के बाद डॉक्टर ने प्रसूता को वार्ड में मौजूद नर्स ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया था, जिससे काजोल की हालत बिगड़ने लगी थी। मुंह से झाग निकलने लगा। इस पर काकोरी सीएचसी से तुरंत ही एंबुलेंस से मरीज को केजीएमयू के क्वीनमेरी में रेफर कर भर्ती कराया था, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। गुस्साए पर...