बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने के मामले में दुकानदार गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाने की पुलिस ने एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने के मामले में एक दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ गैर-जमानतीय वारंट जारी था। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लालबाग मोहल्ला निवासी दवा दुकानदार शिवनारायण साव के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2020 में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके अलावा मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के आरोपित पिता-पुत्र को पुलिस ने पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...