हापुड़, अगस्त 3 -- गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात तक कीटनाशक दवाओं की जांच की। मौके पर मिले एक्सपायरी कीटनाशक के बारे में भी विभागीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। कंपनी को नोटिस देकर सात दिन में जवाब मांग गया है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि डीएम कार्यालय में किसान ने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी से बायर कंपनी के उत्पाद वायगो में मिलावट की शिकायत की गई थी। कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को छापा मारा गया।कार्रवाई के दौरान कंपनी के गोदाम में बड़ी मात्रा में कीटनाशक मिले। गहनता से जांच में बायर कंपनी का बोनस, वायगो, टेबॉकोनजॉल, एंट्राकोल उत्पादों की बड़ी मात्रा में एक्सपायरी कीटनाशक मिले। इसके अलावा कई अन्य कंपनी का...