पीलीभीत, जुलाई 27 -- अमरिया/पूरनपुर। गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर बरेली मंडल के सभी पुलों को सेफ्टी ऑडिट किया गया था। पीलीभीत के पांच खतरनाक पुलों को ट्रैफिक का संचालन रोक दिया गया था। पुलों के दोनों ओर दीवार बना दी गई थी। शनिवार को असुरक्षित पुलों पर किए गए सुरक्षा इंतजामों को जायजा लेने के लिए लखनऊ से एक्सपर्ट की टीम आई। एक्सपर्ट की टीम पुलों की मौजूदा हालत को लेकर 28 जुलाई को शासन को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद पुलों का दोबारा निर्माण और मरम्मत के लिए बजट रिलीज किया जाएगा। पीलीभीत में नोडल अधिकारी इंडो नेपाल बार्डर के मुख्य अभियंता विजय सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि परियोजना सचिन कुमार ने शनिवार को पहुंच कर पूरनपुर खटीमा मार्ग के किमी. 16 में शारदा नहर के जर्जर सेतु के पुननिर्माण के कार्य को देखा। पीलीभी...