नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Top 8 intraday stocks: आज खरीदने के लिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरेऔर प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने 8 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड और कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया की पसंद के इंट्राडे स्टॉक 1. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (TARIL): कल्पना कीजिए, एक स्टॉक लंबे समय से Rs.500-530 के आसपास अटका हुआ था, जैसे कोई रुकी हुई ट्रेन। आज...