नई दिल्ली, मई 9 -- Stocks to Buy: भारत-पाक टेंशन के बीच चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने एनएमडीसी के शेयर बेचने की सलाह दी है। इनमें असाही सोंगवोन कलर्स लिमिटेड, प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड और वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया का स्टॉक 1.असाही सोंगवॉन कलर्स लिमिटेड- बगड़िया ने असाही सोंगवॉन क...