नई दिल्ली, मार्च 5 -- Stocks under Rs 100: अगर आप 100 रुपये से कम के शेयर की तलाश में हैं तो 3 एक्सपर्ट्स आपके लिए चार शेयर के नाम बता रहे हैं। आज इंट्रा डे में इनपर दांव लगा सकते हैं। एक्सपर्ट्स हेनसेक्स सिक्योरिटीज के एवीपी-रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने मनाली पेट्रोकेमिकल्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, जीएमआर पावर ऐंड अर्बन इंफ्रा और सेलेकोर गैजेट्स के शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह दी है।महेश एम ओझा के शेयर मनाली पेट्रोकेमिकल्स: ओझा ने मनाली पेट्रोकेमिकल्स को 58.50 रुपये से 59.50 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट 60.50 रुपये, 62 रुपये और 65 रुपये रखा है जबकि, स्टॉप लॉस 57 रुपये पर लगाने को कहा है। प्राइस ट्रेंड: मनाली पेट्रोकेमि...