गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर हर 15 मीटर पर बरसाती नाले के ऊपर खुला मेनहोल है। बारिश में इस रोड पर आधे से एक फीट तक जलभराव हो जाता है। इसमें यह मेनहोल नजर नहीं आते हैं। इस वजह से बड़ा हादसा घटित हो सकता है। खास बात यह है कि शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी मेन होल पर स्लैब रखने के छह महीने पहले दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर वाटिका चौक से लेकर गांव घाटा तक सड़क की लंबाई करीब छह किमी है। इसके दोनों तरफ बरसाती नाले बने हुए हैं, लेकिन किसी के ऊपर ढक्कन नहीं रखे गए हैं। यह बरसाती नाला कई जगह पर चार फीट गहरा तो कहीं पर छह फीट तक इसकी गहराई है। इस सड़क पर फुटपाथ नहीं होने के कारण लोग इस बरसाती नाले पर चलते हैं। जलभराव की स्थिति में यदि कोई इस बरसाती नाले में गिरता है तो उसकी जान...