रांची, नवम्बर 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल में कोयला उठाव को लेकर दिए गए 5 नवंबर तक के एक्सटेंशन के बावजूद भी एनके एरिया में 1 नवंबर को कोयला का उठाव शुरू नहीं हो पाया। एनके एरिया के विभिन्न परियोजनाओं में एक्सटेंशन के तहत 5 दिनों में 25000 टन कोयले का उठाव होना था। लेकिन अब कोयला उठाव संभव नहीं दिख रहा है, जिससे कोयला कारोबारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। कोयला कारोबारी अशोक महतो ने बताया कि इसमें पूरी तरह से सीसीएल की लापरवाही देखी जा रही है। जब कोयला उठाव का पांच दिनों का एक्सटेंशन मिला तो पहले से ही उसका डीएमओ खोलने की तैयारी की जानी चाहिए थी। डीएमओ विभाग भी इस मामले पर कभी भी गंभीर नहीं दिखता है। आए दिन विभाग की मनमानी के कारण कोयला कारोबारी को अनाप-शनाप खर्च करने के बावजूद भी नुकसान का दोहरा मार झेलना पड़ता है। वही ...