मुरादाबाद, अप्रैल 16 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय के तहत 'महिला सशक्तिकरण से संबंधित चुनौतियां थीम पर एक एक्सटेंपोर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत का संविधान सभी भारतीयों को एक माला में पिरोता है। प्रतियोगिता में इशिका गुप्ता प्रथम एवं इल्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. तंजील अहमद, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्वप्न श्रीवास्तव, डॉ. उत्कर्ष त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...