नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- हुंडई की कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि हुंडई (Hyundai) ने अपने पूरे पैसेंजर व्हीकल लाइनअप की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। यह फैसला हाल ही में हुए GST रिफॉर्म के बाद लिया गया है। अब कंपनी ने कहा है कि वह ग्राहकों को पूरा फायदा देगी। हुंडई कारों की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में सस्ती हो गई मारुति अर्टिगा, GST घटने के बाद सिर्फ इतने में मिलेगीक्यों घटे दाम? GST काउंसिल ने हाल ही में पैसेंजर वाहनों पर टैक्स स्लैब घटाकर कीमतें किफायती बनाने का रास्ता साफ किया था। इसी कड़ी में महिंद्रा, टाटा, रेनो, टोयोटा, जावा और येज़्दी जैसी कंपनियां पहले ही दाम घटा चुकी हैं। अब हुंडई ने भी अपनी पूरी रेंज पर कीमतों में कटौती की घ...