साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- पतना। बीएसके कॉलेज यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 परीक्षा अंक का प्रकाशन बीते नवम्बर महीने में हुआ है। इसमें कॉलेज के इंटरनल परीक्षा में कुल 25 अंक में 16, 18, 20, 21 अंक दिया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा लिया गया एक्सटर्नल परीक्षा में परीक्षार्थियों का एक्सटर्नल में बिल्कुल इंटर्नल परीक्षा से उलटा है। इसमें कई परीक्षार्थियों को शून्य अंक मिला है। कई विद्यार्थियों ने बताया कि इंटरनल में 16, 18, 20, 21 व यूनिवर्सिटी परीक्षा में मात्र 0 से 10 अंक ही प्रदान किया गया है। यह अंतर इतना बड़ा है कि यह मूल्यांकन की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। इधर परीक्षार्थियों तो अपने परीक्षा अंक देखकर परेशान हैं। गलत अंक उनके भविष्य के अवसर छीन सकते हैं, क्योंकि संबंधित विद्यार्थी को सेमेस्टर वन के किसी विषय पर 0 अंक मिलन...