नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टोयोटा ने इस महीने यानी दिसंबर के लिए हाइराइडर के ईयरएंड डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस SUV पर करीब 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। वहीं, कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर कर रही है। ये डिस्काउंट कार के हाइब्रिड मॉडल के साथ नियोड्राइव वैरिएंट पर भी मिलेगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,94,800 रुपए है। हालांकि, कई डीलर्स के पास इसका लिमिटेड स्टॉक भी है। खासकर मेट्रो इलाकों में हाइब्रिड पर लंबा वेटिंग पीरियड है। चलिए इसके डिस्काउंट के बारे में जानते हैं। > हाइब्रिड मॉडल पर 96,100 रुपए + लॉयल्टी> CNG वैरिएंट पर 74,000 रुपए + लॉयल्टी> G & V नियोड्राइव पर 62,000 रुपए + लॉयल्टी> S नियोड्राइव पर 62,660 रुपए + लॉयल्टी> E नियोड्राइव पर 55,0...