लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन के शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने निजी एनजीओ के माध्यम से सभी सुविधायुक्त सरकारी अस्पताल में महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन की सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति मुजफ्फरपुर के जयदेव हेल्थ फाऊंडेशन नामक एनजीओ से अनुबंध किया है। फाउंडेशन के आठ स्दस्यीय टीम मेडिकल टीम स्वास्थ्य कर्मी की कमी के कारण बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं होने वाले सरकारी अस्पताल में अपनी सेवा मरीज को उपलब्ध कराएंगे। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से चिन्हित मेडिकल टीम जिसमें सर्जन एवं मुर्क्षक सहित सहायक शामिल है के द्वारा 13 नवंबर को सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित, डॉ स्नेह...