जमुई, जनवरी 7 -- झाझा, निज संवाददाता अब मेमू ट्रेनों के मोटर कोच एवं मेमू कोचों भी लगेंगे कैमरे। रेल प्रशासन ने मेमू टे्रनों में लगे मोटर कोच एवं मेमू कोचों आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) आधारित वीएसएस (वीडियो सर्विलांस सिस्टम) लगाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि रेलवे का उक्त कदम रेल एवं रेलयात्रियों दोनों की सुरक्षा व संरक्षा के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। रेलवे के उक्त निर्णय पर झाझा स्थित मेमू कार शेड प्रशासन द्वारा अमल की प्रक्रिया शुरू करते हुए 108 माह की अवधि के लिए करीब 42.72 करोड़ रूपए की प्राक्कलित राशि का टेंडर जारी भी कर दिया है। इसके तहत आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) के विनिर्देश व मानकों के अनुरूप मेमू कोचों में आईपी आधारित वीएसएस की आपूर्ति,स्थापना,परीक्षण एवं कमीशनिंग का कार्य किया जाना है। शेड ...