साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज (अभिजीत राय)। जिले के विभिन्न थानों में अगले 72 घंटे में 371 आपराधिक मामले (केस) दर्ज होंगे। ये आपराधिक मामले जिले के विभिन्न न्यायायलों में दायर परिवाद पत्र से संबंधित है। इन परिवाद पत्रों पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने संबंधित थाना को केस दर्ज करने का आदेश दिया है। हालांकि संबंधित थानों ने अबतक केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले को एसपी अमित कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जिले के 14 थाना प्रभरियों को अगले 72 घंटे के भीतर अपने यहां लम्बित सारे परिवार पत्रों पर केस दर्ज कर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक राजमहल थाने में 91 कोर्ट परिवाद पत्र इस समय केस दर्ज होने के लिए लम्बित है। दरअसल, आमतौर कई थाना प्रभारी अपने यहां केस की संख्या बढ़ जाने से बचने के लिए न्यायालय से एक साथ ज...