जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर, भादो माझी प्रमुख बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई( जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) को बिजनेस ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (बीजीए) से पांच साल के लिए प्रारंभिक मान्यता दी है। इसी के साथ यह संस्थान विश्व के 67 उच्च गुणवत्ता वाले बिजनेस स्कूलों में शुमार हो गया है। बताते चलें कि लंदन के बिजनेस ग्रेजुएट एसोसिएशन की मान्यता विश्व के श्रेष्ठ 2% शीर्ष बिजनेस स्कूलों को ही प्राप्त है। अबतक सिर्फ 63 देशों के 67 बी- स्कूल को ही मान्यता मिली है। यह मान्यता अकादमिक उत्कृष्टता, जिम्मेदार नेतृत्व और प्रबंधन शिक्षा में वैश्विक मानकों के कारण दी गई है। गौरतलब हो कि बीजीए की मान्यता शिक्षण की गुणवत्ता, प्रभावशाली शोध, संस्थागत अखंडता और छात्रों और समाज को संस्थान की ओर से प्रदान किए जाने वाले स्थायी मूल्य के लिए दी जाती है। बीजीए मान्यता प्रदान करने...