जमशेदपुर, मई 31 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर यूनाइटेड स्टेट (यूएस) के साथ एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम चलाएगा। इसके लिए हाल ही में यूनाइटेड स्टेट की काउंसिल जेनरल कैथी जाइल्स-डियाज़ ने एक्सएलआरआई जमशेदपुर का दौरा किया। दौरे में एक्सएलआरआई जमशेदपुर के निदेशक फादर जॉर्ज सबेस्टियन ने वार्ता की। इस दौरान एक्सएलआरआई जमशेदपुर और अमेरिका के बीच शिक्षा, नैतिकता और वैश्विक सहयोग पर सार्थक आदान-प्रदान का निर्णय लिया गया। अमेरिकी महावाणिज्यदूत कैथी जाइल्स-डियाज़ ने संस्थान के साथ शैक्षणिक सहयोग करने की बात कही। इस पहल के तहत दोनों देशों की शिक्षा व रिसर्च को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को गति प्रदान करने की रणनीति बनी है। कोशिश होगी कि ऐसी पहल से अधिक से अधिक अमेरिकी छात्र भारत आएं और वे ...