जमशेदपुर, जून 24 -- एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में फादर मैक्ग्राथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर के चौथे बैच का प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन 35 युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिन्होंने संस्थान से छह माह का हुनरमंद बनने का कोर्स पूरा किया। युवाओं को कंप्यूटर और डेटा एंट्री, गारमेंट व फैशन डिजाइनिंग, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग की ट्रेनिंग दी गई। कोर्स पूरा करने के बाद सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे, प्रोविंशियल फादर जेरी कुटिना एसजे, स्किल सेंटर के संयोजक फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो, जेवियर कम्युनिटी कॉलेज के निदेशक फादर प्रवीण जोस, फादर जोसेफ मैथ्यू, प्रो. सुनील सारंगी और एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर...