जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से पहले ही प्रति माह 3.50 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। यह राशि अप्रैल 2026 से जून 2026 तक प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में मिलेगी। दरअसल, एक्सएलआरआई में कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआईपी) का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें सत्र 2025-2027 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया। संस्थान प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि इस बार एक्सएलआरआई के कुल 583 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए लॉक किया है। एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 583 विद्यार्थियों को कुल 584 ऑफर दिए गए, इसमें कुल 114 कंपनियां ...