जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर में शनिवार को 12वां डॉ. वर्गीज कुरियन स्मृति सतत विकास व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम फादर अरूप सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी (फ़ेसेस) की पहल पर टाटा ऑडिटोरियम एक्सएलआरआई में होग। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनोद बी. माथुर (पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण एवं पूर्व निदेशक वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) मुख्य भाषण देंगे। वे "विकसित भारत के लिए पारिस्थितिक सुरक्षा" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। डॉ. माथुर भारतीय वन सेवा (1983 बैच) के अधिकारी रहे हैं और उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरणीय शासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में डीन और निदेशक के रूप में कार्य करने के बाद उन्हो...