जमशेदपुर, जून 18 -- एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) जमशेदपुर ने मंगलवार को संस्थान में दो नए कोर्स लांच करने की औपचारिक घोषणा की। इनमें पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबल लीडरशिप (पीपीएसएल) और पब्लिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीएचआरएम) नामक कोर्स शामिल हैं। पढ़ाई हाइब्रिड मॉडल से हो सकेगी। इन पाठ्यक्रमों को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सहयोग से विकसित किया गया है। ये कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों के वर्किंग प्रोफेशनल के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें सिविल सर्विसेज, कॉरपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन और डेवपलमेंट एजेंसियों से जुड़े अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। ये पाठ्यक्रम हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन कक्षा कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने कोर्स के दौरान दो बार एक्सएलआरआई कैंपस में रहकर पढ़ाई ...