जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर। सुरक्षित, समावेशी और सशक्त शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर ने अपनी आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के तत्वावधान में लैंगिक संवेदनशीलता और यौन उत्पीड़न की रोकथाम जागरूकता सत्र का आयोजन किया। एक्सएलआरआई जमशेदपुर परिसर में आयोजित इस सत्र में पूरे परिसर से फैकल्टी मेम्बर और प्रशासनिक कर्मचारियों सहित 146 उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सत्र का नेतृत्व आंतरिक शिकायत समिति के संयोजक और यौन उत्पीड़न की रोकथाम प्रशिक्षक प्रो. अयातक्षी सरकार ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम, 2013 के तहत मुख्य कानूनी प्रावधानों, संस्थागत जिम्मेदारियों और नैतिक अनिवार्यताओं के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...