जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने अपने एग्जीक्यूटिव एजुकेशन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बिज़नेस एनालिटिक्स और सीनियर लीडरशिप के दो नए पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। भारत के अग्रणी बी-स्कूलों में शुमार और आईआईआरएफ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहने वाला यह संस्थान इन कार्यक्रमों के माध्यम से अनुभवी पेशेवरों को डिजिटल युग की जरूरतों के अनुरूप तैयार करना चाहता है। ये कार्यक्रम टैलेंट स्प्रिंट (एक्सेंचर का हिस्सा) के सहयोग से शुरू किए जा रहे हैं, जिसके साथ मिलकर एक्सएलआरआई द्वारा प्रोफेशनल्स को लाइव ऑनलाइन प्रारूप में उच्चस्तरीय प्रबंधन शिक्षा उपलब्ध कराएगा। दोनों पाठ्यक्रमों में प्रतिभागियों को जमशेदपुर कैंपस पर पांच दिन के इमर्शन का अवसर भी मिलेगा। कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को एक्सएलआरआई...