जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर में पूर्व छात्र एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करेंगे। मौका होगा एक्सएलआरआई के होमकमिंग-2025 का। इसमें देश विदेश में बसे पूर्व छात्र अपने कॉलेज आयेंगे और कॉलेज के दिनों की यादों में खो जाएंगे। जी हां, एक्सएलआरआई जमशेदपुर में छह और सात दिसंबर को होमकमिंग-2025 का आयोजन किया जायेगा। इसमें एक्सएलआरआई के वैसे पूर्व छात्र भाग लेंगे जो अब बड़ी बड़ी कंपनियों में बिजनेस लीडर हैं और वर्तमान में अलग अलग कंपनियों में सीईओ-सीओओ जैसे लीडरशिप पोजिशन में योगदान से रहे हैं। इसमें सिर्फ देश ही नहीं, विदेश के भी दो दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 250 पूर्व छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना है। इस बार पूर्व छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के आधार पर अलग अलग केटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। इसमे...