जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर में वार्षिक उत्पाद प्रबंधन सम्मेलन ऑरोरा 3.0 का आयोजन किया गया। संस्थान के सत्र 2025-26 के पीजीडीएम (सामान्य प्रबंधन) बैच द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में -बदलती दुनिया के लिए प्रोडक्ट लीडरशिप विषय पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन में एआई के उदय से लेकर नैतिक नवाचारों और गतिशील बाज़ार में करियर के महत्वपूर्ण पहलुओं तक पर चर्चा की गई।एक्सएलआरआई के शैक्षणिक नेतृत्व ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें डॉ. संजय के. पात्रो (डीन अकादमिक), डॉ. पी. सी. पधान (एसोसिएट डीन, जीएम प्रोग्राम्स), डॉ. सुनील कुमार सारंगी (सह-संयोजक, प्लेसमेंट और सीईओ, एक्ससीईईडी) और डॉ. गिरिधर रामचंद्रन (एसोसिएट डीन, एक्सएलआरआई ऑनलाइन लर्निंग) के साथ-साथ उद्योग जगत के दिग्गज और प्रतिष्ठित वक्ता शामिल...