जमशेदपुर, मार्च 7 -- वह दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया में भारत में डिजाइन की गई कार की डिमांड होगी। विश्व को शानदार डिजाइन किए गए कार देने के इसी लक्ष्य के साथ वर्ष 1949 में स्थापित भारत के सबसे पुराने बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई ने इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स की स्थापना की घोषणा की है। यह भारत में ऑटोमोबाइल डिजाइन के लिए अपनी तरह का पहला डेडिकेटेड फिनिशिंग स्कूल होगा। एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र और ऑटोमोबाइल उद्योग के विशेषज्ञ अविक चट्टोपाध्याय के साथ साझा पहल के तहत इस डिजाइन स्कूल को शुरू किया जा रहा है।एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर के निदेशक डॉ. फादर केएस कासिमिर ने बताया कि भविष्य में भारत कार डिजाइनिंग के मामले में पूरी दुनिया में शीर्ष पर पहुंचेगा और पूरी दुनिया हमारे डिजाइन किए गए कारों की मुरीद होगी। कहा कि इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन...