जमशेदपुर, जुलाई 11 -- एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर ने टाटा 1-एमजी के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। छात्र कल्याण समिति द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना और एक्सएलआरआई के सभी सदस्यों के लिए चिकित्सा सेवा पहुंचाना था। गौरतलब है कि 5 जुलाई को ही एक्सएलआरआई और टाटा 1- एमजी के बीच औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है, जिसके बाद शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डीन एडमिन डॉ. फादर डोनाल्ड डीसिल्वा एसजे ने कहा कि एक्सएलआरआई में हम मानते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है। स्वस्थ शरीर के बिना स्वस्थ मस्तिष्क की कल्पना नहीं की जा सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...