जमशेदपुर, जून 21 -- एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपीबीएम) के नए बैच (2025-27) के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना सेवा से हुई। इस अवसर पर भगवद गीता, बाइबल, कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब से पाठ किए गए। एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर के निदेशक फादर डॉ. केएस कासिमिर ने छात्रों, अभिभावकों, संकाय और कर्मचारियों का स्वागत करते हुए यह स्मरण कराया कि एक्सएलआरआई की नींव इसके मूल्यों और समुदाय की शक्ति पर आधारित है। उन्होंने छात्रों को सीखने की भावना अपनाने, व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने और ईमानदारी व उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन फादर पीटी जोसेफ, एस.जे., डीन (प्रशासन व वित्त) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस वर्ष एक्सएलआरआई...