जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जमशेदपुर। विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के विश्व विजेता बनने का असर छात्राओं के साथ ही कामकाजी महिलाओं पर भी पड़ा है। वे भी हाथों में बैट लिए मैदान पर उतर रही हैं। इसका ताज़ा उदाहरण एक्सएलआरआई जमशेदपुर में देखने को मिला। शनिवार को एक्सएलआरआई जमशेदपुर कैंपस में फादर एनराइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (एक्स-फेक्ट 3.0) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया, जिसमें पुरुषों की 12 जबकि महिलाओं की चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट का थीम है "प्ले फॉर अ कॉज" यानी खेल के साथ-साथ समाजसेवा। उद्घाटन समारोह में छात्र, फैकल्टी, स्टाफ, पूर्व छात्र, कैंपस के सहयोगियों के साथ ही अन्य लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ट्रॉफी का अनावरण होने के बाद सीजन का पहला मैच सिक्योरिटी स्टाफ (ईगल्स) और मेंटेनेंस स्टाफ (पैंथर्स) के बी...