जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर।एक्सएलआरआइ - जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने फ्लैगशिप पीजीडीएम(बिजनेस मैनेजमेंट) प्रोग्राम में 9 अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक शुरू करने की घोषणा की है। ये ट्रैक अमेरिका और फ्रांस की चार विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किए गए हैं। इस अनोखे प्रोग्राम के तहत छात्रों को एक्सएलआरआइ की पीजीडीएम(बीएम) डिग्री के साथ-साथ विदेशी पार्टनर यूनिवर्सिटी से एमएस-एमबीए डिग्री भी मिलेगी, यानी एक साथ दो डिग्री। एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज एसजे ने कहा, "यह प्रोग्राम भारतीय छात्रों को विश्व स्तर की स्पेशलाइजेशन के साथ ग्लोबल करियर का सुनहरा मौका देगा। नए जमाने की इंडस्ट्रीज यानी हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, एनालिटिक्स और इंटरनेशनल बिजनेस में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह अब तक का सबसे आकर्षक विकल्प सा...