जमशेदपुर, जनवरी 7 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 के लिए अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। अभ्यर्थी अब ऑफिशियल वेबसाइट से अपनी रिस्पॉन्स शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट 4 जनवरी, 2026 को आयोजित जैट एग्जाम के सफल आयोजन के बाद जारी की गई है। यह रिस्पॉन्स शीट उम्मीदवारों के लिए एक ज़रूरी रिसोर्स है क्योंकि इसमें कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट के दौरान उनके द्वारा मार्क किए गए जवाबों के साथ-साथ सही ऑप्शन भी शामिल हैं। इन्हें आंसर की के साथ क्रॉस-रेफरेंस करके, उम्मीदवार अपने रॉ स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं और फाइनल रिजल्ट घोषित होने से पहले अपनी पर्सेंटाइल रैंकिंग का अनुमान लगा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...