जमशेदपुर, जून 27 -- एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) जमशेदपुर और वैश्विक प्रोफेशनल सेवाओं की कंपनी एक्सेंचर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। यह महत्वपूर्ण करार एक्सेंचर प्रतिनिधियों के एक्सएलआरआई कैंपस के दौरे के दौरान संपन्न हुआ। दोनों के बीच दीर्घकालिक औद्योगिक-शैक्षणिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से इसपर हस्ताक्षर किया गया। समारोह में एक्सएलआरआई की ओर से निदेशक फादर एस जॉर्ज, प्लेसमेंट एवं प्रोफेसर कनगराज ए, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो, प्रो. सुनील सारंगी तथा अन्य सीनियर फैकल्टी उपस्थित थे। वहीं एक्सेंचर की ओर से सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीएचआरओ लक्ष्मी चन्द्रशेखरन और स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग ग्लोबल नेटवर्क के इंडिया लीड सुरेश नंदुरु प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस साझेदारी की पहल प्रो. कनगराज ए. के नेतृत्व में की ...