जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एक्सएलआरआई गोलचक्कर के पास सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। घटना देर रात दो बजे की बताई जा रही है। चालक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी सुमन कुमार के रूप में की गई है। सुमन के चाचा राकेश मंडल ने बताया कि सुमन ट्रेलर में रुंगटा माइंस से पाइप लोड कर डाल्टनगंज जा रहा था। एक्सएलआरआई गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार में ट्रेलर घुमाने के दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गई जिससे पाइप में लगा सिक्कड़ टूट गया और पाइप सीधे ट्रेलर के केबिन में जा गिरी जिससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पाइप गिरने से सड़क किनारे खड़ा एड ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह शव को केबिन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद सड़क जा...