जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर के फादर मैकग्राथ स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांचवें बैच का सर्टिफिकेशन समारोह कैंपस में आयोजित किया। इस अवसर पर 57 छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस बैच में दो राज्यों के ग्रामीण और वंचित समुदायों के युवा शामिल थे। इस बैच में कंप्यूटर स्किल्स और डाटा एंट्री कोर्स के 43, गारमेंट और फैशन डिजाइनिंग के छह तथा प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग इंटर्नशिप के आठ छात्र शामिल रहे। सभी को उनके संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रमाणपत्र सौंपे गए। समारोह में सेंटर के कन्वीनर फादर डोनाल्ड डिसिल्वा एसजे ने बताया कि जेवियर कम्युनिटी कॉलेज अब तक 198 छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। यह पहल एक्सएलआरआई के समाज से जुड़ाव के मिशन को दर्शाती है। एक्सएलआरआई के निदेशक फ...