जमशेदपुर, जनवरी 29 -- एक्सएलआरआई की छात्र समिति पीस (पीपल फॉर एनवायरनमेंट अवेयरनेस एंड कंजेर्वेशन ऑफ़ इकोसिस्टम्स) ने रोटरी क्लब जमशेदपुर के डॉ. शम्स खान के सहयोग से बर्ड हाउस बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया। सस्टेनएक्सएल-2025 के हिस्से के रूप में दो दिवसीय पर्यावरण स्थिरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों का उत्साह देखने को मिला। इसमें पुनर्नवीनीकरण सामग्री का उपयोग कर बर्ड हाउस (घोसला) और फीडर बनाया गया। प्रतिभागियों ने लकड़ी, कार्ड बोर्ड और प्लास्टिक के कचरे को पक्षियों के लिए पर्यावरण के अनुकूल आश्रयों में बदल दिया। कार्यशाला के माध्यम से पीस ने प्रदर्शित किया कि कैसे छोटी, समुदाय-संचालित पहल जैव विविधता को बढ़ावा देने और टिकाऊ समाधान बनाने पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। कार्यक्रम ने न केवल शहरी जैव विविधता के महत्व को प...