जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- झारखंड स्थापना दिवस पर एक्सएलआरआई जमशेदपुर की सीएक्सओ -4 की लीडरशिप स्ट्रेंथेनिंग टीम के 48 सदस्यों ने सिविल सर्जन कार्यालय तथा सदर अस्पताल का दौरा किया। सबसे पहले एक्सएलआरआई की टीम का जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडा तथा जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने स्वागत किया। दोनों पदाधिकारियों ने टीम को सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवा, ओपीडी, जनरल वार्ड, कैंटीन आदि का भ्रमण कराया। एक्सएलआरआई की पूरी टीम ने सदर अस्पताल की साफ सफाई एवं अनुशासन की तारीफ की तथा सफाईकर्मियों, पारा मेडिकलकर्मियों, चिकित्सा पदाधिकारियों की मेहनत एवं लगन को सराहा। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने अपने कार्यालय में टीम का स्वागत किया। उन्होंने टीम को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के...