जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से जैट का मॉक टेस्ट 27 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मॉक टेस्ट देने के लिए उम्मीदवारों को 24 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। एक्सएलआरआई ने सोमवार को मॉक टेस्ट के आयोजन की घोषणा की है। एक्सएलआरआई की ओर से कहा गया है कि जैट के परीक्षा पैटर्न को जानने के लिए उम्मीदवारों को जैट के आधिकारिक मॉक टेस्ट में शामिल होना होगा। पिछले साल, जैट परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था। कहा गया है कि अगर जैट 2026 पैटर्न में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। जैट जनवरी 2026 में होना निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...