मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ सोमवार को भी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। अवर अभियंताओं की समस्याओं के निदान में सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की। विरोध प्रदर्शन कार्यालय परिसर में हुआ। विभाग के एक्सईएन की बदसलूकी को लेकर नारेबाजी की। ऐलान किया कि एक्सईएन के तबादले तक आंदोलन जारी रहेगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से मातहत कई महीने से नाराज चल रहे हैं। बीते माह में अवर अभियंताओं ने हंगामा किया था। कुछ अधिकारियों ने दखल देकर मामले को शांत करा दिया था। विरोध प्रदर्शन में शामिल क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ इं.अमित तेजान, इं.विशाल आजाद, इं.कलीम अख्तर, इं.नवीन कमल, इं.अनित कुमार ने कहा कि हम सभी का मानसिक शोषण किया जा रहा है। द्वेष भावनापूर्ण से अवर अभियन...