प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के नेतृत्व में जिला महामंत्री संजय सोनी सहित अन्य पदाधिकारी शनिवार को एक्सईएन सदर से मिले। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। लो वोल्टेज की समस्या भी है। पंजाबी मार्केट के अतिरिक्त अन्य घने आबादी, मोहल्ले व बाजारों में खुले तारों से हादसे का खतरा है। अधिक क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने, फीडरों की संख्या बढ़ाने की मांग की, जिससे विद्युत फाल्ट की समस्या कम हो। एक्सईएन ने समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिया। इस दौरान राहुल केसरवानी, अरविंद जैन, दीपक केसरवानी, दीपू, मनीष केसरवानी, गुंजन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...