कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कर करेत्तर की बैठक ली। आईजीआरएस की रिपोर्टिंग में लापरवाही मिलने पर उप निबंधक चायल व अधीक्षण अभियंता चायल के साथ ही सभी चकबंदी अधिकारियों को डीएम ने नोटिस दिया है। कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर विद्युत, नगर-निकाय, खनन तथा स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने तथा और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वर्षा के दृष्टिगत अपने नगर-निकायों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को आरसी. वसूली में प्रगति लाने तथा एक ...