ललितपुर, नवम्बर 1 -- जनशिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दृष्टिगत शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील में नवागंतुक जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने निस्तारण में लापरवाह अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही प्रतिस्थानी भेजने वाले सात अफसरों से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिस्थानीय भेजकर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेते हुए उनका एक दिन का वेतन रोका जाए। जनसुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता राजघाट निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियंता विद्युत शहरी व ग्रामीण, उपायुक्त उद्योग, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, जिला पर्यटक अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने जनसुवाई करते हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जों के मामलों में राजस्व व प...