फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- फिरोजाबाद। डीएम ने सोमवार रात कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के मामलों की समीक्षा बैठक की। जिसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। असंतुष्ट फीडबैक और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं करने पर एक्सईएन विद्युत ग्रामीण को चार्जशीट, जिला प्रोवेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, बीएसए, डीसी मनरेगा, बीडीओ टूंडला को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक और समयबद्धता से निस्तारण कराना है, ताकि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। यदि किसी अधिकारी ने आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सुधार नहीं किया तो मुकदम...