जौनपुर, फरवरी 20 -- जौनपुर,संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड तथा विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को की गई। जिसमें एक्सईएन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा। विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार तीन महीने से जिनकी रैंकिंग खराब है उन विभागों के मुखिया स्पष्टीकरण दें। बैठक में नए सड़कों का निर्माण, सड़कों के अनुरक्षण, 15वें वित्त आयोग में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होने ...